
बहराइच के थाना मोतीपुर अंतर्गत पटरियां गाव में पेड़ पर फांसी से लटका शव मिला लटकते हुए शव की पहचान जयप्रकाश के नाम से हुए हैं जोकि मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटरियां गांव का रहने वाला है लटकते शव की सूचना पाते ही देखते ही देखते गांव में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया सभी हैरान थे कि आखिर जी हां युवक यह कैसे क्या किसी ने मारा या इस युवक ने आत्महत्या की हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया और युवक की मौत का कारण जानने के लिए आगे कार्रवाई में जुट गई।
वी,ओ: एसपी ग्रामीण रविंद्र सिंह का कहना है कि बीती रात पत्नी से कहासुनी के बाद युवक नाराज हो गए घर से निकल गया था जिसके बाद सुबह उसका शव लटकता मिला आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है हालांकि आवाज है कुछ भी कहना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही होगा।
रिपोर्ट रफीक उल्ला खान बहराइच