REPORT-ARUN GUPTA
अमेठी | यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर सरकार ने नई जुर्माना राशि जारी कर दी. पहले दिन जिले के सभी थानाक्षेत्रों के साथ यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 76 बाइक चालों का चालान काटा गया. वहीं 32 हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. हालांकि यातायात पुलिस को दिए गए ई चालान साफ्टवेयर में नये जुर्माना राशि अपलोड न होने के कारण समस्या हुई. पुरानी राशि पर ही जुर्माना का चार्ज लगाना पड़ा.
जिले में पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग ने सभी थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग का निर्देश दिया था. वहीं यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में बाजारशुकुल थाने में पुलिस कर्मियों को नये नियम के बारे में पाठशाला लगाकर सभी नियमों के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान कुल 52 वाहन नियम विरुद्ध मिलने पर चालान कर जुर्माना लगाया गया.
उन्होंने बताया कि अभियान लगातार चलेगा. ई चालान होने के चलते नियम उल्लंघन करने पर फोटो खींच कर जुर्माना गया जा रहा है. अभी दस स्मार्ट फोन में एनआईसी द्वारा साफ्टवेयर अपलोड किया गया. इसके बाद अभी प्रत्येक थानों पर थानाध्यक्ष व तीन उपनिरीक्षक के मोबाइल हैंडसेट में भी इसे अपलोड कराया जाएगा, जिससे की चेकिंग में कोई समस्या न हो.
वहीं मुसाफि रखाना में पुलिस ने क्षेत्र के इसौली पुल पर रविवार को दोपहर में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 24 दो पहिया वाहनों के चालान काटे गए. इसमें कई वाहन चालकों को बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाये जाने पर चालान किया गया. चेकिंग अभियान के डर से सैकड़ों वाहन चालक भद्दौर-निजामुद्दीनपुर मार्ग से भागते दिखाई दिये.