भारतीय हैकर्स ने पाक के स्वतंत्रता दिवस पर दी सौगात, पकिस्तान की सबसे बड़ी बैंक हैक
Read more
कजरीतीज त्योहार को लेकर एसपी एसडीएम और सीओ हुए सक्रिय एसपी आरके नय्यर ने गोण्डा दुखहरण नाथ मंदिर से लेकर कर्नलगंज सरयू घाट तक भ्रमण कर लिया जायजा Report : Mahesh Gupta गोण्डा। कजरीतीज त्योहार को लेकर जिले के पुलिसिया आला कमान रुट मार्च पर निकल पड़े बतादें की त्योहार में पाँच से छह लाख […]
गोण्डा। कजरीतीज त्योहार को लेकर जिले के पुलिसिया आला कमान रुट मार्च पर निकल पड़े बतादें की त्योहार में पाँच से छह लाख शिव भक्तों का आवागमन रहेगा जिसको लेकर जिले के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
शृद्धालुओं को कोई परेशानी न हो पाए इस पर जिले के एसपी आरके नय्यर कर्नलगंज के एसडीएम और सीओ कटरा घाट सरयू पुल पर निरीक्षण करते हुए रात भर भ्रमण जारी रहेगा उक्त अधिकारियों ने बताया की सारे अधिकारी कर्मचारी छेत्र में ही रहेंगे और उनका सरकारी मोबाइल नंबर हमेशा खुला रहेगा किसी को कोई भी जरूरत हो तो सरकारी मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकता है.