- एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
- जल्द से जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी की बात
- खुर्जा कोतवाली के न्यूशिवपुरी गली नम्बर 6 का मामला
बुलंदशहर: खुर्जा में घर में घुसकर दिन दहाड़े लूट औऱ महिला पर हमले के मामले में एसएसपी घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे, बारीकी से सभी पहलुओं की जांच करते हुए एसएसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी, रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी.
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली के न्यू शिवपुरी गली नंबर 6 में शनिवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर लूटपाट की थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी ने सुबह खुद घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की. एसएसपी ए कोलांची ने कहा कि रोड पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है. जल्द टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पीड़िता से भी एसएसपी ने बात कर पूरा घटनाक्रम जाना, आपको बता दें दिन दहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने पहले महिला पर जानलेवा हमला किया था. उसके बाद बदमाशों ने महिला को मरा हुआ समझ कर घर मे घंटे भर तक लूट पाट की थी.