REPORT- VIPIN KUMAR GAUTAM
सुल्तानपुर | जिले के द्वारिकागंज चौकी क्षेत्र बम्हरौली कस्बे के पास आज भोर 4 बजे सिक्स लेन में काम कर डंफरो की आपसी भिड़ंत में गाजीपुर जिले गहमर थाने की पुलिस कार टकराने से जलकर खाक हो गयी आग की चपेट में आने से डम्फर भी जलकर खाक हो गए,आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने आग पर काबू पाया और कार में फंसे चार पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला और उनके इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
आपको बता दे कि गाजीपुर जिले के गहमर थाने पुलिस टीम अपहरण हुई लड़कियों के लोकेशन के लिए जिले में आई हुई थी और लोकेशन वाली जगह पर पुलिस कर्मी जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही दो डम्फर आपस में भीड़ गए और हड़बड़ाहट में कार भी डंफरो में जा टकराई जिससे आग लग गयी लेकिन ग्रामीणों व क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों ने सबको सुरक्षित बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजवा दिया।
290 Post Views