दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट पर विराजमान हैं गणपति जी…
Read more
Report By: Dhanesh Nishad गोरखपुर। शनिवार रात सीओ कोतवाली के नेतृत्व में और राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे के सतर्कता से शांतिपूर्वक निकला मोहर्रम के आज सातवीं के गस्ती का जुलूस हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत तरह से गेहुआ सागर बड़गो से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर नार्मल चौक पांडेयहाता होते हुए […]
गोरखपुर। शनिवार रात सीओ कोतवाली के नेतृत्व में और राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे के सतर्कता से शांतिपूर्वक निकला मोहर्रम के आज सातवीं के गस्ती का जुलूस हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत तरह से गेहुआ सागर बड़गो से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर नार्मल चौक पांडेयहाता होते हुए घंटाघर होते हुए मदरसा चौराहा होते हुए विभिन्न चौराहों से होते हुए नौसढ़ के बाद फिर वापस बड़गो के लिए पहुंचा.
मोहर्रम और गणेश पूजा के देखते हुए और इसलिए चुनौतीपूर्ण रहा की जिन रास्तो से जुलूस गुजर रहा था उन रास्तो पर कई जगह गणेश प्रतिमा बैठाई गई थी पर पुलिस की समझदारी और सतर्कता काम आई और जुलूस आगे बिना किसी भी रोक टोक के आगे बढ़ता गया और राजघाट पुलिस के लिए बगड़ो से निकलने वाला सातवीं का गस्ती जुलूस जुलूस सीओ कोतवाली के नेतृत्व में राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडे और पुलिस फोर्स के शांतिपूर्वक निकाला गया.
मोहर्रम का जुलूस गोरखपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है लेकिन गोरखपुर पुलिस के सतर्कता और समझदारी से अभी तक पूरे गोरखपुर और आस पास के क्षेत्रों में पूरे शांति पूर्ण मोहर्रम और गणेशपूजा को मनाया जा रहा है वही गोरखपुर के एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार दिए गए सभी थांनो को दिशानिर्देश के अनुसार सभी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक मोहर्रम और गणेश पूजा मनाया जा रहा है और कहीं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नही आई है इससे तो साफ पता चलता है कि।गोरखपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हर आपदा से निपटने के लिए तैयार है