अमेरिका / ट्रम्प ने कहा – मोदी ने महान नेता और फोन करके जीत की दोबारा बधाई दी
Read more
TheRepublicIndia : 73वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देश के लिए वीरता और साहस का परिचय देने वाले वीर जवान पुरस्कारों से नवाजे जाएंगे. एक तरफ जहां एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, भारतीय वायुसेना की ही स्क्वैड्रन लीडर मिनटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल देने […]
TheRepublicIndia : 73वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देश के लिए वीरता और साहस का परिचय देने वाले वीर जवान पुरस्कारों से नवाजे जाएंगे. एक तरफ जहां एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, भारतीय वायुसेना की ही स्क्वैड्रन लीडर मिनटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल देने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा सीआरपीएफ के डेप्युटी कमांडेंट हर्षपाल सिंह को भी उनकी वीरता के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
</span
On Independence Day, a CRPF officer Harshpal Singh recalls how he fought JeM terrorists in J&K
Read @ANI story | https://t.co/J63tsltJqG pic.twitter.com/DjRwkIEsDg
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2019
>
बता दें कि राष्ट्रपति एवं सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र सेनाओं एवं अर्द्धसैन्य बल के जवानों के लिए 132 पुरस्कार अनुमोदित किए हैं. इनमें से दो कीर्ति चक्र, एक वीर चक्र, 14 शौर्य चक्र, आठ बार टू सेना पदक (शौर्य), 90 सेना पदक (शौर्य)5 नौसेना पदक (शौर्य), 7 वायु सेना पदक (शौर्य) और 5 युद्ध सेना पदक शामिल हैं.
तीन खूंखार आतंकियों को किया था ढेर
हर्षपाल सिंह को यह पुरस्कार पिछले साल सितंबर में जम्मू में जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मिला है. सिंह को इस दौरान आतंकियों की ओर से दागी गईं गोलियां और ग्रेनेड के छर्रे भी लगे. पर, वह आतंकियों के सामने मजबूती से डटे रहे और उन्हें मार गिराने तक पीछे नहीं हटे थे.
‘मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा’
कीर्ति चक्र मिलने से खुश हर्षपाल सिंह ने कहा, ‘इस पुरस्कार को पाकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मं अपनी बटालियन और संगठन के लिए भी अच्छा महसूस कर रहा हूं. ऑपरेशन के दौरान जिन वीर साथियों ने मेरा साथ दिया और मेरे निर्णय के साथ खड़े रहे, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.’
यह भी पढ़ें…