चोरी के माल सहित तीन चोरो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
व्यापारी ही निकला चोर,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर चोर
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र से हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता के आदेश पर व पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ और क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी० सिंह के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप कुमार वर्मा व नखास चौकी प्रभारी अवधेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्तार किया.
कोतवाली थाना क्षेत्र के चौरहिया गोला से अरविंद गुप्ता उर्फ बबलू पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी मिर्जापुर निकट शिव मंदिर थाना कोतवाली,अनूप गुप्ता पुत्र स्व:भगवती प्रसाद गुप्ता निवासी हसनगंज मिर्जापुर थाना राजघाट,पंचम यादव पुत्र स्व:बाँके लाल यादव निवासी अज्ञा न०1 थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तीन बोरी इलाइची करीब 96 किलो,एक बोरी जुट लगभग 50 किलो, एक गत्ता लौंग लगभग 13 किलो बरामद किया.
REPORT BY- DHANESH NISHAD