नई दिल्ली : लोकसभा ने गुरुवार को उस विधेयक को पारित कर दिया जिसमें तीन तलाक की रवायत को अपराध की श्रेणी में रखा गया है।लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित होने को मुस्लिम महिलाओं की समानता और गरिमा सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मांग की है कि कांग्रेस दशकों तक अन्याय के लिए माफी मांगे।
अमित शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को लोकसभा में सफलतापूर्वक तीन तलाक विधेयक पारित होने के लिये बधाई दी और कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं की समानता और गरिमा सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के साथ दशकों तक अन्याय के लिए कांग्रेस और अन्य दलों को निश्चित रूप से माफी मांगनी चाहिए।
Congratulations to PM Modi ji and the entire govt for successfully passing the Triple Talaq Bill in Lok Sabha.
This is a historic step ensuring equality and dignity for the Muslim women. Congress and other parties must apologise for decades of injustice towards Muslim women.
— Amit Shah (@AmitShah) December 27, 2018
सरकार ने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि इसका मकसद किसी खास समुदाय को निशाना बनाना है। सदन ने एन के प्रेमचंद्रन के सांविधिक संकल्प एवं कुछ सदस्यों के संशोधनों को नामंजूर करते हुए महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 को मंजूरी दे दी। विधेयक पर मत विभाजन के दौरान इसके पक्ष में 245 वोट और विपक्ष में 11 मत पड़े ।
421 Post Views