_उम्मीद अभी बाकी है मेरे दोस्त मिशन चंद्रयान
Read more
Report By : Dhanesh Nishad गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के धनेवा धनेई चौराहे पर आज सुबह मोबाइल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो वहाँ मौजूद लोगों ने बना लिया जो अब बड़े तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा […]
Report By : Dhanesh Nishad
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के धनेवा धनेई चौराहे पर आज सुबह मोबाइल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो वहाँ मौजूद लोगों ने बना लिया जो अब बड़े तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । दरअसल युवक विशाल का मोबाइल धनेवा धनेई चौराहे पर गिर गया था और मोबाइल दूसरे पक्ष के गोवर्धन को मिल गया था लेकिन जब मोबाइल के बारे में पता किया और दूसरे पक्ष से अपना मोबाइल मांगने लगा उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होते होते बात मारपीट तक पहुँच गई फिर क्या दोनों पक्षों में लाठी डंडे से जमकर हुई मारपीट । जिसके हाथ मे जो मिल रहा था उसी से वार करने लग रहा था कोई डंडे से तो कोई छोटे गैस सिलेंडर से । ये मारपीट लगभग एक मिनट तक चलता रहा फिर वहा मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनो पक्षों को शांत कराया ।
वही एक पक्ष जिसका मोबाइल गिरा था। उसको काफी चोटें आई है वो अब पुलिस से शिकायत किये है। ASP आशुतोष शुक्ला ने बताया कि दो पक्षो में किसी मामले को लेकर विवाद हो,और मारपीट होने लगी मामले की जांच कर रही है ।जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।