REPUBLIC DESK: देश में जहां एक तरफ राजनीति हिंदू- मुस्लिम को अलग-थलग करने में जुटा है. वहीं यूपी के गोरखपुर में एकता एक बार फिर नई मिशाल देखने को मिली. लगातार 10 साल से जारी मुस्लिम युवकों द्वारा आज फिर हिंदू बहनों के साथ से राखी बंधवाई गई तो दूसरी तरफ पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया.
आपको बता दें कि गोरखपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव अनवर हुसैन के नेतृत्व में हिंदू बहनों से रक्षासूत्र बंधवाकर मुस्लिम भाईयों ने उनकी रक्षा का भी संकल्प लिया. इसके साथ ही गिफ्ट के तौर पर एक-एक पौधा भी दिया गया. युवकों का मानना है कि पेड़ो से हमे कई तरह के पर्दाथ मिलते है जैसे की रबड़, पुस्तुको के कागज,गोंद, दातुन आदि . इन पेड़ो से हमे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ भी मिलती है जो हमारी बिमारियों के लिए उपयोग में आती है .
ये पेड़-पौधे जानवरो और छोटे जीवो के लिए घर का काम भी करते है. इन पेड़ो के उपयोगो को दखते हुए हम कह सकते है की यह हमारे जीवन के लिए अमूल्य है और इनका मूल्य हम आंक नही सकते.
इन सब उपयोगो को जानते हुए भी आज के समय में हम इन पेड़ो का मूल्य भूलते जा रहे है . हम दिन-प्रतिदिन इन पेड़ो को काटते जा रहे है. पेड़ो का इस तरह कटते रहने से हमारे जीवन में बहुत दुर्प्रभाव पड रहा है. इन पेड़ो के कम होते जाने के कारण मौसम वातावरण में बहुत बदलाव आया है। इनसे हमारी नदिया सूखती जा रही है .
ये पेड़ हमें उपजाऊ धरती ही नही बल्कि हमारी संस्कृति को भी बचाये रखते है तो हमे इन पेड़ो को कम होने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने चहिये ताकि अपना वातावरण हरा-भरा रख सके.
REPORT- DHANESH NISHAD