The Republic India: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वीडीओ परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए बताया यूपी एसटीएफ ने चकेरी से तीन मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया है।गैंग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र आउट कराकर, साल्वर बैठाता था और इसके बदले अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलते थे ।
इस सफलता के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस के शिंकजे में बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह हो सकता है। चकेरी से गिरफ्तार किये गए मुन्ना भाईयों का विवरण
- मनीष कुमार केसरी पुत्र पन्नालाल ग्राम व पोस्ट, मीव,थाना- सोनहन जिला कैमूर भभुआ, राज्य- बिहार(साल्वर)
- विक्रांत कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी मसारी, थाना- गौरीचक जिला- पटना, राज्य बिहार(साल्वर)
- मनोज कुमार पाल पुत्र अमृतलाल पाल निवासी- मकान नंबर 256 जगदीशपुर पूरे चंदा, थाना- थरवई, जिला- प्रयागराज (कंडीडेट)
आरोपियों के पास से एसटीएफ की टीम ने दो मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, तीन फर्जी वोटर आई कार्ड, दो मोबाइल, 2040/- नगद, दो एटीएम कार्ड, दो पैनकार्ड, ग्रीनकार्ड, और दो डीएल के साथ ही दो उत्तरपुस्तिकाएं भी बरामद की गई है। मुख्य सरगना नागमणी पाण्डेय पुत्र वर्मेश्वर पाण्डेय को भी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।