Report By: Junaid Khan & Khursid Alam
वाराणसी। वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि भेलूपुर पुलिस को सूचना मिली सुदामा पुर तिराहे पर मौजूद कुछ व्यक्ति चोरी की मोबाइल बजरदिहा बेचने जा रहे हैं भेलूपुर पुलिस ने लखराव मंडुवाडीह रोड पर संदिग्ध चेकिंग शुरू कर दी तभी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की तरफ से कुछ व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया जिसके बाद वे भागने का प्रयास करने लगे.
जिसे घेराबंदी कर भेलूपुर पुलिस टीम ने पकडा, पूछताछ करने पर वह तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 40 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के बरामद हुई चारों अभियुक्तों ने बताया कि यह मोबाइल चोरी के हैं जिसे हम लोग अलग-अलग भीड़ वाले स्थानों मेले वह शिवाला के दुलदुल के जुलूस से चुरा एक हैं जिन्हें हम लोग बेचने के लिए बजट दिया जा रहे थे गिरफ्तार किए गए.

अभियुक्त आसिफ जमाल उर्फ सोनू पुत्र यासीन के कब्जे से 10 मोबाइल खाली जमाल उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद जमील के कब्जे से 11 मोबाइल आसिफ जमाल पुत्र मोहम्मद मूसा के कब्जे से 10 मोबाइल मोहम्मद मूसा पुत्र मोहम्मद यीशु के कब्जे से 6 मोबाइल बरामद किया गया यह अभियुक्त बजरिया थाना भेलूपुर के रहने वाले हैं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के साथ पुलिस तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज रही है