वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कर रहे हैं. गुरुवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को देखने के लिए एक बार फिर वाराणसी पहुंचे. जिला प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री गोरखपुर से चल कर गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे. इसके बाद सर्किट हाउस में विकास कार्यों की प्रगति व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री एक से डेढ़ घंटे का समय रिजर्व रखा है
सीएम का डेढ़ घंटे रिजर्व समय रखने का मतलब है कि बनारस में विकास कार्यों की समीक्षा बहुत गहन होगी. इसके बाद वह देर रात को केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने निकलेंगे. मुख्यमंत्री इसके लिए नगर निगम परिसर स्थित रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर, निर्माणाधीन वैदिक विज्ञान केंद्र, सुपर स्पेशियलिटी काम्प्लेक्स आदि देखने जाएंगे. मुख्यमंत्री विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन को जाएंगे और कारीडोर का निरीक्षण भी करेंगे.
विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करने के दौरान वह रास्ते में पडऩे वाले चौकाघाट फ्लाईओवर, टूटी गड्ढायुक्त सड़कें, जगह-जगह कूड़ा, जल जमाव जैसे खस्ताहाल शहर को भी देखेंगे. इसी प्रकार रास्ते से हट कर फुलवरिया फोरलेन को भी देखने जा सकते हैं क्योंकि उसकी भी गति मुख्यमंत्री के इच्छानुसार नहीं है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री यहीं पर रात्रि विश्राम भी करेंगे और अगले दिन शुक्रवार को लखनऊ जाएंगे इस लिए उनके पास पूरा समय है कि वह जमीनी हकीकत से वाकिफ हो सकें.
Report By: Junaid Khan