Report By: Junaid Khan & Khursid Alam
वाराणसी। कपसेठी थाने से बीते दिनों हथकड़ी समेत दो चोर फरार होने और बिना लिखापढ़ी के तीन दिन तक बैठाने और एक अन्य कारोबारी की पिटाई के मामले एसएसपी ने कपसेठी थाना प्रमुख रामकेश समेत चार को निलंबित कर दिया. दरअसल कपसेठी थाने से तीन दिन पूर्व अवैध तरीके से बैठाकर रखे गए दो चोर तड़के किसी समय हथकड़ी समेत थाने से फरार हो गए थे.
थाने से फरार आरोपितों के हथकडी समेत फरार होने के बाद विभाग में हडकंप मच गया वहीं पुलिस चोरों को तो नहीं पकड सकी मगर चोरी का माल एक कबाडी की दुकान से संदिग्ध तौर पर बरामद होने के बाद पुलिस ने कारोबारी को जमकर पीट दिया. कारोबारी की पिटाई के बाद हालत काफी बिगड गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पडा. मामला बढ़ने पर लोगों ने मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया था.