वाराणसी। शहर के लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर से शनिवार सुबह ढाई साल के बच्चे का अपहरण हो गया. आरोपी ने ढाई साल के दिव्यांश को पिता की कार समेत उठाया और उनकी आंखों के सामने ही भाग निकला.
सूचना के बाद, पुलिस ने भी तेजी दिखाई. मंडुवाडीह, लोहता और रोहनिया पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को रोहनिया में धर दबोचा। फिलहाल रोहनिया थाने में आरोपियों से पूछताछ जारी है.
दिव्यांश के पिता विपिन सिंह वाराणसी के मंडुवाडीह स्थित एक रिहायशी अपार्टमेंट में रहते हैं. शनिवार सुबह वह घर से दवा लेने निकले तो दिव्यांश ने भी घूमने की जिद पकड़ ली. अपनी होंडा अमेज कार में पिता ने दिव्यांश को भी साथ लिया और चुरामनपुर पहुंचे.

सड़क किनारे कार खड़ी कर वह सामने दवा की दुकान तक गए थे कि पीछे से आए अपहरणकर्ता ने कार स्टार्ट की और बच्चे समेत उसे ले भागा। विपिन ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी.
लोहता, मंडुवाडीह और रोहनिया पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तत्काल घेराबंदी की और जगतपुर के पास कार समेत आरोपी को दबोच लिया गया. ढाई साल के बच्चे को सकुशल बचा लिया गया. तीनो थानों के प्रभारी अपहरणकर्ता से पूछताछ कर रहे हैं.
Report By: Junaid Khan & Khursid Alam
244 Post Views
Sun Aug 18 , 2019
रामपुर: यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान (Azam Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उन पर जिला प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी क्रम में रामपुर डेवेलपमेंट अथॉरिटी (Rampur Development Authority) ने आज़म खान को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. अथॉरिटी […]