फ्रांस और यूएई के बाद मोदी पहुंचे बहरीन, बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री
Read more
Report By: Juniad Khan & Khursid Alam वाराणसी | युवा जोश युवा भविष्य युवा शक्ति निस्वार्थ सेवा ना जाती ना धर्म के साथ हिंदुस्तानवादी पार्टी जय हिंद ने आज वाराणसी के बलुआ महावीर इटवा में बैठक की । कार्यकर्ताओं के साथ इस बैठक में अन्य राजनैतिक पार्टियों की समीक्षा की गयी और खुद की पार्टी […]
Report By: Juniad Khan & Khursid Alam
वाराणसी | युवा जोश युवा भविष्य युवा शक्ति निस्वार्थ सेवा ना जाती ना धर्म के साथ हिंदुस्तानवादी पार्टी जय हिंद ने आज वाराणसी के बलुआ महावीर इटवा में बैठक की । कार्यकर्ताओं के साथ इस बैठक में अन्य राजनैतिक पार्टियों की समीक्षा की गयी और खुद की पार्टी को जाति, धर्म ,समुदाय से अलग बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सयोंजक नितिन सिंह रघुवंशी, ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां धर्म और जाति पर आधारित है लेकिन हमारी पार्टी धर्म समुदाय और जाति नही बल्कि उत्तर प्रदेश के लोगो को इनसे छुटकारा दिलाना चाहती है और यही हमारे पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।
धर्म और जाति की राजनीति करने वाली पार्टी एक दूसरे को आपस में तोड़ मरोड़ कर अपनी रोटियां सेकती हैं युवा अपनी पूरी पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार है देश की आर्थिक मंदी में लगातार गिरावट आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद हैं। पर बनारस की सड़कों पर आए दिन व्यापारी वर्ग मारे जा रहे हैं किसी के कानों में जू तक नहीं रेंग रही यहां पर कई मंत्री और विधायक हैं किसी के घर भी सहानुभूति तक नहीं देने पहुंचते हैं केवल चुनाव के समय अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए चुनाव के समय घरों का चक्कर लगाते फिरते इन राजनीतिक पार्टियों को जड़ से खत्म करनी है। ताकी हिंदुस्तानवादी पार्टी निस्वार्थ सभी धर्मों का सेवा भाव कर सकें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितिन सिंह रघुवंशी, काशी अध्यक्ष, संचालक अनिल यादव राष्ट्रीय सलाहकार, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश मिश्रा पूर्व प्रधान, इटवा एवं बिहारी यादव, रिंकू राजभर, धर्मेंद्र गिरी, अमन पाल, डॉ महेंद्र प्रताप खरवार, संजय चौबे उर्फ (पिंटू) राजकुमार राजभर, पूर्व जिला पंचायत इटवा डॉ अनिल राजभर, कलाम खान, आदि उपस्थित रहे।