मुंह की खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा पाक, दोबारा मात खाने को है तैयार
Read more
Report By: Junaid Khan & Khursid Alam वाराणसी | आज वाराणसी में भी मोहर्रम की 10 तारीख जो कि शिया समाज के लोग जुलूस निकाला मातम करते हुए सैकड़ों की भीड़ हजारों की संख्या में देखने को मिला मातम करते वक्त या हुसैन या हुसैन को याद किया करते हुए फातमान की जानिब आगे बढ़े […]
Report By: Junaid Khan & Khursid Alam
वाराणसी | आज वाराणसी में भी मोहर्रम की 10 तारीख जो कि शिया समाज के लोग जुलूस निकाला मातम करते हुए सैकड़ों की भीड़ हजारों की संख्या में देखने को मिला मातम करते वक्त या हुसैन या हुसैन को याद किया करते हुए फातमान की जानिब आगे बढ़े वहीं दूसरी तरफ सुन्नी जमात के लोग ताजिया जो कि आज 10 तारीख को निकाली जाती है हर तरफ से हर अलग-अलग जगह से खूबसूरत खूबसूरत ताजिया देखने को मिलती है.
जोकि काशी वाराणसी में 14 वर्षों से मनाया जा रहा है मोहर्रम और काफी आराम सिया समाज हो या सुन्नी जमात हो अपना अपना काफिला लेकर फातमान की जाने सुकून से जाते हुए दिखाई दिए वही तरफ सिया समाज के मातम करते हुए आगे बढ़ने जोकि 4 साल के बच्चे ने हिला कर रख दिया मोहर्रम के जुलूस में कुछ अनोखा अपना सर काटते हुए नजर आया बच्चा और कहीं भी उसको तकलीफ और कोई भी चीज ऐसा नहीं हुआ कि जिससे वह गंभीर हो पाए और इलाज करना पड़े कुदरत की देन है कुदरत के आगे कभी कुछ नहीं होता वहीं पुलिस भी चक्कनी नजर आई और अलग-अलग खाने से भारी मात्रा में लगाया गया कि किसी भी तरीके की को तकलीफ ना हो जो जुलूस में शामिल है वह सुकून से फातमान तक पहुंच जाएं जो कि बताते चलें कि पिछले वर्ष के मुताबिक सिया जमात के लोगों ने बताया कि प्रशासन हमारे साथ है और खून से हम अपना मातम मना रहे हैं