TheRepublicIndia : कानपुर में दरोगा की गुंडई की तस्वीर सामने आई. यहां के किदवई नगर इलाके में दरोगा आलोक तिवारी ने एक युवक को बेवजह पीट दिया. युवक का कसूर इतना था कि उसने अतिक्रमण हटवा रहे दरोगा का मोबाइल नंबर पूछ लिया. जिसके बाद दरोगा जी भड़क गए उन्होंने युवक को भद्दी भद्दी गालियां दी और उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया.इस दौरान वह लगातार गालियां बकते रहे.जिसका वीडियो पास में खड़े युवक ने बना लिया.आपको बता दें कि महाराजपुर थाने में तैनाती के दौरान ढाबा संचालक की बेवजह पिटाई करने में दरोगा आलोक तिवारी सस्पेंड हुए थे.यहां देखें वीडियो…</span
#कानपुर:#किदवईनगर इलाके में दरोगा #आलोक_तिवारी ने एक युवक को बेवजह पीटा @adgzonekanpur
मोबाइल नंबर पूछने पर भड़के दरोगा
दरोगा ने युवक को दी भद्दी-भद्दी #गालियां और #पीटा @kanpurnagarpol#महाराजपुर थाने में तैनाती के दौरान भी दरोगा आलोक तिवारी हुए थे #सस्पेंड @igrangekanpur pic.twitter.com/ni9BmYWC2T— The Republic India (@TheRepublicInd1) July 28, 2019
>