_उम्मीद अभी बाकी है मेरे दोस्त मिशन चंद्रयान
Read more
होली मिलन समारोह में थिरकीं महिलाएं क्लाउन पार्टी का जमकर उठाया आंनद प्रस्तुति के जरिए स्वच्छता का संदेश The Republic India: शहरवासियों में अभी भी होली के रंगों का माहौल शबाब पर है. होली मिलन समारोह के दौर में अग्रिमा लेडीज क्लब की ओर से क्लाउन पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने जोकर […]
The Republic India: शहरवासियों में अभी भी होली के रंगों का माहौल शबाब पर है. होली मिलन समारोह के दौर में अग्रिमा लेडीज क्लब की ओर से क्लाउन पार्टी का आयोजन किया गया.
जिसमें महिलाओं ने जोकर बनकर मंच पर सर्कस का नजारा पेश किया. इस दौरान जमकर महिलाओं ने अबीर गुलाल भी उड़ाए, और होली के बाद स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए भी एक प्रस्तुति दी गई.
मैकरॉबर्टगंज स्थित एक होटल में अग्रिमा लेडीज क्लब की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर क्लब की सदस्यों ने अलग अलग तरीकों से मनोरंजन का माहौल बनाया. कार्यक्रम की संचालिका सीमा जैन ने बताया कि समारोह का आकर्षण क्लाउन पार्टी रहा, जिसमें महिलाओं ने जोकर बनकर सर्कस का मंचन किया और जमकर झूमते हुए पुरानी यादों को ताजा किया.राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के गानों पर भी अलग अलग प्रकार से अभिनय कर लोगों को हंसाने की कोशिश की गई. बंदर और बंदरिया के करतब दिखा कर भी माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश की गई.
अबीर गुलाल से एक दूसरे को रंगने के बाद क्लब की सदस्यों ने एक मैसेज देते हुए स्वच्छता अभियान पर भी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजू गुप्ता, सविता, अनुराधा, ललिता, अन्य सदस्य मौजूद रहीं