पाकिस्तानियों को सियोल में भी जवाब देना नहीं भूली शाजिया इल्मी
Read more
Report By: Ankit Kushwaha शुक्लागंज, उन्नाव | अप्रैल माह में गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पसिर में सबमर्सिबल की डीप बोरिंग कराई जा रही थी, ठेकेदार ने डीप बोरिंग की लेकिन वहां पानी नहीं मिला. जिस पर वह रेलवे विभाग केा बिना सूचना दिए काम बंद कर चला गया. इसकी जानकारी डीआरएम को हुई. डीआरएम के निर्देश […]
Report By: Ankit Kushwaha
शुक्लागंज, उन्नाव | अप्रैल माह में गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पसिर में सबमर्सिबल की डीप बोरिंग कराई जा रही थी, ठेकेदार ने डीप बोरिंग की लेकिन वहां पानी नहीं मिला. जिस पर वह रेलवे विभाग केा बिना सूचना दिए काम बंद कर चला गया. इसकी जानकारी डीआरएम को हुई. डीआरएम के निर्देश पर सोमवार को आईओडब्ल्यू चीफ स्टेशन पहुंचे और फेल बोरिंग का मुआयाना किया. वहीं गंगाघाट स्टेशन पर लगे सभी इंडिया मार्का की जांच पड़ताल की.
डीआरएम के निर्देश पर आईओडब्ल्यू चीफ राम नरेश, आईओडब्ल्यू शैलेन्द्र सिंह सोमवार दोपहर गंगाघाट स्टेशन पहुंचे. स्टेशन मास्टर से लगे इंडिया मार्का की जानकारी ली. जिसके बाद स्टेशन परिसर में सबमर्सिबल बोरिंग फेल हुई थी. उसका निरीक्षण किया. चीफ के मुताबिक जीएम के निर्देश पर गंगाघाट स्टेशन पर सबमर्सिबल लगना था. जिसमें प्लेटफार्म तक वाॅटर लाइन डाल कर जगह-जगह पानी की टंकी लगवाई जानी थी. अप्रैल माह में बोरिंग का काम शुरू हुआ. बोरिंग फेल होने पर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया और उसने जानकारी नहीं दी. अब एसएससी पंप से रिपोर्ट मांगी गई है. जल्द ही दूसरे स्थान पर बोरिंग का कार्य शुरू कराया जायेगा. जिससे यात्रियों को शुद्ध पानी मुहैया हो सकेगा.