जैदपुर बाराबंकी। विकास खण्ड हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत टेरा के गाँव अतरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। विद्यालय से गाँव के बच्चे स्कूल में रखी सरकारी किताबें उठा ले गये। शिक्षकों द्वारा लापरवाही से बच्चों ने खिड़की से छात्र छात्राओं को विद्यालय में बांटने वाली सरकारी किताबें चोरी कर ले गये।
इतना ही नहीं बच्चों ने इन किताबों को रोड के किनारे व पास के जंगल में फेंक दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि किताबें कई कक्षाओं की हैं जो किताबे रोड़ व जंगल में पड़ी पाई गई है वह सरकारी है |
इस सम्बन्ध में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। जांच का विषय है जांचोपरांत दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
बाराबंकी से अबू तलहा की रिपोर्ट
312 Post Views